लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल देखने को मिल रही है। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह भी भारत सरकार की वैक्सीन लगवाएंगे। वह भाजपा की वैक्सीन के खिलाफ थे। मालूम हो कि देश में जब वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी तो अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं और जब उनकी सरकार आएगी तो वे मुफ्त वैक्सीन लगवाएंगे।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा-‘जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।’ दरअसल कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन ली थी। जब उनके टीकाकरण की फ़ोटो सामने आई तो सियासी लोगों के साथ-साथ आम लोगों ने भी उनपर तंज कसने शुरू कर दिए थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अतिरिक्त भाजपा के कई नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।
अब अखिलेश यादव के भाजपा की वैक्सीन से परहेज़ और भारत सरकार की वैक्सीन लेने की बात पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उन्हें घेरते हुए ट्वीट किया-‘श्री अखिलेश यादव जी आपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया प्रदेश में वैक्सीन लगाने में लगे चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घटित घटना के भी दोषी हैं वैक्सीन लगवायें स्वागत है परंतु जब तक माफ़ी नहीं माँगेंगे तब तक अपमान/हमलों के लिए दोषी हैं।’