लखनउ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक नहीं देना चाहती है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा,’भाजपा सरकार ने लंबे समय से चली आ रही ‘ओबीसी’ समाज की गणना की मांग को ठुकरा कर साबित कर दिया है कि वो ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को गिनना नहीं चाहती है क्योंकि वो ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक़ नहीं देना चाहती है। धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है।’
इससे पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि यूपी सरकार गाय, गंगा और गड्ढे के मामले में फेल है। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम लोगों की बीजेपी से नाराजगी की वजह से सपा को 400 सीटें मिलने जा रही हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग जीतने के लिए ‘नई हवा है, नई सपा है’ का नारा दिया है।