उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच, विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा अनेक प्रकार की घोषणाओं और वादों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अरविन्द केजरीवाल की राह पर चलते हुए बड़ा ऐलान किया है। चुनावी वादों को बताते हुए, अखिलेश ने आम जनता को घरेलू बिजली की खपत में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
सपा प्रमुख ने कहा की किसानों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया होगी। याद हो की दिल्ली में भी अरविन्द केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का वादा किया था, और उनकी सरकार बनने के बाद, लोगों को मुफ्त बिजली की सेवा मिलने लगी थी।
समाजवादी पार्टी ने इससे पहले किसी भी हादसे में मरने वाले साइकल सवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी एलान किया था। सपा ने एक ट्वीट कर साइकल सवारों की एक्सिडेंट में मौत होने पर अखिलेश सरकार 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की थी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 1, 2022
अब देखना दिलचस्प होगा की केजरीवाल की राह पर चल रहे अखिलेश की पार्टी भी क्या आम आदमी पार्टी की तरह उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुँच पति है या नहीं।