थूक लगा कर जो लोग पर्ची बाँट रहे हैं, क्या चुनाव आयोग उनपर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर कोइ कार्यवाई करेगा ? गृह मंत्री अमित शाह पर तंज़ करते हुए ये सवाल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग से पूछा।
अखिलेश ने आयोग से कोरोना नियमो की अनदेखी पर सवाल किया
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए Covid 19 के प्रतिबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा “बीजेपी के बड़े नेता घर घर जा कर पर्चा भी बाँट रहे हैं तो इससे भी कोरोना फैलने का डर अत्यधिक हो जाता है।
अखिलेश ने कहा की चुनाव आयोग को ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाई करते हुए उन्हें चुनाव प्रचार से रोक देना चाहिए। सपा नेता ने कहा की देश के गृह मंत्री शायद ये भूल गए हैं कि कोरोना फैलता कैसा है।
गृह मंत्री थूक लगा कर पर्ची बांटते दिखे थे
अखिलेश का ये तंज़ उस वीडियो के संदर्भ में था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गौतम बुद्ध नगर में घर-घर प्रचार के दौरान लोगों को परचा बांटते समय थूक का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।
कोरोना में थूक और खांसी से इसके फैलने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन जब गृह मंत्री खुद ही ऐसे समय में जबकि कोरोना लगातार उछाल पर है, अगर थूक लगा कर पर्ची बांटेंगे तो साफ़ तौर पर इसे कोरोना नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है।
गृह मंत्रालय के अंतर्गत होता है आपदा प्रबंधन विभाग
ज्ञात हो की केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत ही आपदा प्रबंधन विभाग होता है यानी जिनके ऊपर कोरोना प्रोटोकॉल लागु कराने की ज़िम्मेदारी है और जिनकी निगरानी में आपदा प्रबंधन का पूरा नियम लागू होता है, वही कोरोना खुले आम फैलाते दिख रहे हैं। तो फिर ऐसे में गृह मंत्री को तो इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया ही जाएगा।
कभी मास्क में नहीं दिखते गृह मंत्री
देश की जनता को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पथ पढ़ाने वाले प्रधान मंत्री (Prime Minister) और गृह मंत्री अक्सर सुने और देखे जा सकते हैं। लेकिन खुद गृह मंत्री अपनी किसी भी जनसभा या रोड शो में मास्क लगाए हुए कभी नहीं दिखते, इस पर भी लोगों का आये दिन कटाक्ष देखने को मिलता है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई भी कार्यवाई करती नहीं दिख रही।