मुंबई: महाराष्ट्र में फोन टैपिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विधानसभा में ये आरोप लगाया था कि साल 2016-17 में जब वे भाजपा सांसद थे तो उनका फ़ोन टैप किया जा रहा था। वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने नाना पटोले द्वारा लगाए गए आरोप का समर्थन किया है। जानकारी हो कि नाना पटोले पहले भाजपा से सासंद थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के साथ हुए मतभेदों के परिणामस्वरूप उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नाना पटोले के फ़ोन टैपिंग को लेकर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि नाना के आरोपों में दम है। उनके आरोपों में सच्चाई है। अजित पवार ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों और नेताओं को झूठे नाम देकर उनके फोन टैप किए गए। नाना पटोले के साथ भी यही किया गया। यदि राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर फोन टैपिंग की जाए तो वह उचित है लेकिन अगर फ़ोन टैपिंग का कारण निजी या राजनीतिक लाभ है तो ये पूरी तरह से अनुचित है और कानून के खिलाफ है। नाना पटोले के आरोपों ने महाराष्ट्र सियासत में भूचाल ला दिया है। इसलिए राज्य गृह मंत्रालय द्वारा इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
राज्य के DGP संजय पांडेय की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है। इस समिति में इंटेलिजेंस विभाग के कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के कमिश्नर सदस्य भी हैं। इस समिति की ज़िम्मेदारी है कि वह 2015 से 2019 के बीच फ़ोन टैपिंग के मामलों की स्क्रूटनी करे और ये पता लगाए कि इसके पीछे का कारण कोई राजनीतिक लाभ तो नहीं था। वहीं राज्य गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि अगर इस मामले में कोई राजनीतिक लाभ का उद्देश्य सामने आता है तो इसपर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट देने के लिए कमेटी को तीन महीने का समय दिया गया है।
बता दें कि नाना पटोले द्वारा फ़ोन टैपिंग का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर प्रत्यक्ष रूप से हमला है। पटोले ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ये आरोप लगाया था कि जब वह 2016-17 में भाजपा से सांसद थे और फडणवीस की सरकार थी तो एक फेक नाम पर उनके फोन की टैपिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनका फोन अमजद खान नामक एक ड्रग तस्कर के नाम पर टैप किया जा रहा था। मालूम हो कि अब नाना पटोले कांग्रेस के सदस्य है और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।