नई दिल्ली: जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने सड़क परिवहन महंगा किया है। वहीं, अब देश में हवाई यात्रा भी महंगी होने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा हवाई परिवहन का किराया न्यूनतम 16 फीसदी तक बढ़ाना स्वीकार कर लिया है। बता दें कि हवाई किराए के निचली सीमा में 13 से 16 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की गई है।
शुक्रवार को विमानन मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है की हवाई किराए में 13-16 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की गई है और ये बढ़ोतरी 1 जून से लागू की जाएगी। ये बढ़ोतरी केवल न्यूनतम सीमा के लिए है बाकी अधिकम सीमा में बढ़ोतरी नहीं कि गई है। हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी होने से कोरोना काल में सुरक्षित सफर करने का प्लान बना रहे यात्रियों को झटका लग सकता है। कोरोना काल में हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। वहीं, अब केंद्र सरकार के इस निर्णय से एयरलाइन्स कम्पनियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि हवाई यात्रा की अवधि के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम सीमा का निर्धारण किया गया है। पिछले वर्ष ही लॉकडाउन खुलने के बाद इस सीमा का निर्धारण किया गया था।
विमानन मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 40 मिनट की अवधि की हवाई उड़ान के किराए में 13 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की गई है, इसकी निचली सीमा को अब 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये कर दिया गया है, इसी प्रकार 40 से 60 मिनट की उड़ान के लिए पहले जो निचली सीमा 2900 रुपये थी वो अब बढ़ाकर 3,300 कर दी गयी है