एक दर्दनाक हादसे में वायुसेना का MiG21 विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमे विमान के पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। ख़बरों के अनुसार, ये हादसा Rajasthan के Jaisalmer के समीप सुदाशिरि गांव में Indo -Pak सीमा के पास हुआ।
दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है की कोहरे और ख़राब मौसम इसकी वजह हो सकती है। लेकिन विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण को भी अभी नकारा नहीं जा रहा है, किन्तु इस विमान हादसे की असल वजह तो जांच के बाद ही मालूम हो सकेगी।
सूत्रों के अनुसार विमान दुर्घटना ग्रस्त होते ही ज़ोरों की आवाज़ के साथ Jaisalmer के सुदाशिरि गांव में ज़मीन पर आ गिरा, जिसके बाद विमान में बुरी तरह आग लग गई। गाँव वालों ने तुरंत ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जूट गए। विमान में लगी आग में पायलट बुरी तरह से झुलस गया था, जिस कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
हाल ही में तमिल नाडु के कुन्नूर के नज़दीक भी एक vvip विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमे CDS विपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत १३ लोगों की मौत हुई थी। लगातार हो रहा विमान हादसा चिंता का विषय बन चूका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस क़दम उठता नहीं दिख रहा।