नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की आज सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को सुधारा। मोदी ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दौरान रिकार्ड मात्रा में फसलों की खरीद की गयी और किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं । उन्होंने इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि त्योहारों के अवसर पर उन्हें और सावधान रहना चाहिये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को संबोधित कर रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस ट्वीट में यह नहीं बताया गया है कि प्रधानमंत्री किस विषय पर बात करेंगे लेकिन यह समझा जा रहा है कि वह देश में कोविड महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अरब टीकाकरण की उपलब्धि पर देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारत ने एक अरब टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सफलता का बड़ा मुकाम पार किया था। मोदी ने इस मौके पर एक विशेष लेख में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, तकनीकी विशेषज्ञ और 130 करोड़ देशवासियों की टीम इंडिया की सराहना करते हुए देश के सामूहिक प्रयास को इसका श्रेय दिया था।