महाराजगंज, उत्तर प्रदेश/सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में रविवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए पिकअप पर लदे नशीली दवाओं व एक गोदाम से बरामद दवाओं के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आज यहाँ दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनि. नीरज राय क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, इसी बीच भुजौली के तरफ से असमन छपरा नहर के रास्ते से भारी मात्रा में पिकअप में नशीली दवाओं की खेप जाने की सूचना मिली। जिसे औषधि निरीक्षक के साथ असमन छपरा नहर पर चेकिंग के दौरान भुजौली की तरफ से आते हुए पिकअप को रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहन से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं पायी गयी।
पिकअप का चालक कृष्ण गोपाल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलवा चौधरी थाना कोठीभार को पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ सिसवा स्थित रोहित भट्ट की दुकान के बारे में बताया गया। जहां पहुंचकर जांच की गई तो दुकान पर रोहित भट्ट पुत्र विनोद कुमार निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ने बताया कि यह दुकान प्रदीप मद्धेशिया से किराये पर लेकर यादव फ्रेट कैरियर के नाम से ट्रान्सपोर्ट का काम करता है। दुकान से 79 पेटी कफ सिरफ मिला। जिसे समृद्धि मेडिकल स्टोर सिसवां बाजार के मालिक राहुल जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल नि0 वार्ड नं0 15 कबीर नगर थाना कोठीभार का बताया गया। जिसका कोई बिल बाउचर नही दिखा सके।
ड्रग निरीक्षक द्वारा दूकान में रखे 79 पेटी सिरफ को चेक किया गया तो फेन्सिकाफ कफ सिरप 4680 शीशी, मोरसिरेक्स कफ सिरप 4800 शीशी बरामद हुआ। बरामद दवाइयों के बारे में ड्रग निरीक्षक द्वारा बताया गया कि ये दवाइयां नार्कोटिंक्स की श्रेणी में आती है। जिसका इस्तेमाल नशे के रुप में किया जाता है। बरामदगी के आधार पर थाना कोठीभार में आरोपित कृष्णगोपाल सिंह, रोहित भट्ट, राहुल जायसवाल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।