मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज और लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो की तबियत बिगड़ गई है। सायरा बानो को मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पिछले तीन दिनों से वे आईसीयू में भर्ती हैं। अपने पति की अंतिम सांस तक उनके साथ रहने वाली सायरा बानो की तबियत अपने पति की मौत के दो महीने बाद गंभीर रूप से खराब हो गई है।
खबरों की माने तो सायरा बानो को तीन दिन पहले उच्च रक्तचाप की शिकायत हुई और उसके बाद अचानक सायरा की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी है कि सायरा की तबियत अभी स्थिर बनी हुई है हालांकि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हो रहा है। इसके अलावा सायरा का ऑक्सीजन स्तर भी लो रहता है और इसके कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनके सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट के बाद ही वास्विक कारण पता चल पाएगा। बता दें कि सायरा बानो की उम्र 76 साल है और दिलीप कुमार के साथ उनका 54 साल का साथ था। सायरा दिलीप के जीवन के अंतिम पलों तक साये की तरह उनके साथ रहीं। लेकिन दो महीने पहले 7 जुलाई को दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया और इस तरह दिलीप और सायरा का साथ अलग हो गया। दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा अकेली हो गईं और खबर ये भी है कि उनकी मौत के बाद से सायरा काफी गुमसुम रहने लगीं थीं। सायरा दिलीप कुमार को काफी याद करतीं हैं और वे परिवार के लोगों से भी उनका ही ज़िक्र करती रहतीं हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार को कई बार अस्पताल में भर्ती होते हुए देखा गया था या फिर अस्पताल आते जाते देखा गया था ऐसे में अब सायरा बानो की बिगड़ती तबियत ने फैंस के दिलों में डर और दुख का माहौल बना दिया है। सायरा के फैन्स उनकी तबियत में जल्द से जल्द सुधार होने की प्रार्थना कर रहे हैं।