जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई’, यह बात आज एक बार फिर से साबित होती दिखी, जब सांप के गंभीर रूप से काट लेने के बावजूद, करोड़ों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान की सेहत में सुधर हो रहा है।
जैसे ही ये खबर आई थी कि दबंग खान को सांप ने काट लिया है तो दुनिया भसर में उनके करोड़ों फैंस की सांसे रुक सी गईं थी। इस हरदिल अज़ीज़ कलाकार के दुनिया भर में फैले फैंस के हाथ अपने चाहते सितारे की सेहत और ज़िन्दगी की दुआ के उठने लगे। हर कोई बस यही चाहता था की किसी तरह सलमान खान की सेहत और ज़िन्दगी पर कोई खतरा न आ सके।
सलमान खान की सेहत को लेकर परेशान फैंस उनकी खैरियत जाना चाहते हैं, तो उनके लिए अच्छी खबर है की सलमान खान की सीट में लगातार सुधार हो रहा है।
25 दिसंबर की देर रात सलमान खान को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद तुरंत उन्हें मुंबई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बताया गया है की सुकून की बात की सांप ने दबंग एक्टर को काटा था वो ज़्यादा ज़हरीला नहीं होता।
अस्पताल में क़रीब 8 घंटों तक डॉक्टरों के निगरानी और इलाज में रहने के बाद, सलमान अपने घर वापस पहुँच चुके हैं और वो अपने को पूरी तरह फिट बता रहे हैं। सलमान ने दुनिया भर में अपने फैंस को उनके लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया भी कहा है।