पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अब राज्य की खाली हो रही राज्यसभा सीटों को भरने की तैयारी में लग गई है। पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अन्य लोगों के इलावा भारतीय क्रिकेट के हरफन मौला खिलाड़ी हरभजन सिंह को भी अपना प्रत्याशी बनाया है।
पंजाब की राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन करने की आज आखिरी तारीख है। राज्य की राज्यसभा के 7 में से 5 सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा का चुनाव (Rajya Sabha Elections) होगा।
राघव चड्ढा, IIT प्रोफ़ेसर भी जायेंगे राज्यसभा
राज्यसभा उम्मीदवारों में क्रिकेटर हरभजन के इलावा (AAP) से पंजाब के सह प्रभारी राघव चढ्ढा और प्रख्यात शिक्षाविद IIT दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक का नाम भी शामिल है। इसके इलावा नामचीन उद्योगपति संजीव अरोड़ा और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल को भी आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
पाठक, पंजाब में आप की जीत के चाणक्य माने जाते हैं
डॉ संदीप पाठक आप संयोजक और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ साथ पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) भगवंत मान (Bhagwant Mann) के करीबी बताये जाते हैं। पंजाब में पार्टी की जीत का श्रेय संदीप पाठक को भी दिया जा रहा है बताया जा रहा है की चुनाव के समय उन्होंने पंजाब में AAP के लिए काफी मेहनत किया था।
IIT Delhi से जुड़े रहे प्रोफ़ेसर संदीप पाठक कुछ वर्षों तक लंदन में भी रहे हैं। बताया जाता है कि केजरीवाल ने पंजाब में उन्हें पर्दे के पीछे चुपचाप काम करने की अहम् भूमिका सौंपी थी, जिसको उन्होंने बखूबी पूरा किया, फस्वरूप AAP ने पंजाब में अप्रत्याशित जीत हासिल की। राज्यसभा भेज कर अब पार्टी पाठक को उनकी मेहनत का फल दे रही।