बिहार के बाद दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) फेल हो गया। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश नाकाम हो गई है। आप का आरोप है की दिल्ली में बीजेपी (BJP) का ऑपरेशन लोटस पूरी तरह से फेल हो गया है। आज तड़के खबर आ रही थी की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कुछ विधायकों से पार्टी नेताओ का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज अपने विधायक दल की एक आपात बैठक बुलाई।
दिल्ली में आप के कुल 62 विधायक हैं और केजरीवाल द्वारा बुलाई गई आज की बैठक में कुल 53 विधायक शामिल हुए और अन्य विभिन्न निजी कारणों से बैठक में नहीं आ सके लेकिन उन्होंने इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी। इस बैठक में सभी ने एक आवाज़ में कहा हम सब अपनी पार्टी के साथ हैं।
इस बीच आप ने कहा कि हमारे 12 विधायकों ने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने हमसे संपर्क किया कि आम आदमी पार्टी तोड़कर बीजेपी में आ जाओ।
आप नेता सौरभ भारद्वाज (AAP Leader Saurabh Bhardawaj) ने कहा कि बीजेपी हमारे 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे और प्रति विधायक ₹20 करोड़ का ऑफर था, इसके अनुसार 800 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, यह पैसे कहां से आएंगे?
सौरभ ने कहा कि इतना पैसा भाजपा के पास कहां से आया क्या ED इसकी भी जांच करेगी ? बैठक में फैसला हुआ कि मुख्यमंत्री और सभी विधायक राजघाट जा कर महात्मा गांधी की समाधि पर बैठ कर यह प्रार्थना करेंगे कि ऑपरेशन लोटस से देश को बचाएं।
सौरभ भरद्वाज ने कहा कि सही समय पर भाजपा के ऑफर के सबूत भी लोगों के सामने रखे जायेंगे और ऐसे रखेंगे कि बीजेपी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी।