जम्मू: जम्मू के पल्लनवाला क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर एक ड्रोन को मंडराता देखा गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, “सेना के अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि उन्होंने पल्लनवाला सेक्टर में बुधवार देर रात ड्रोन को देखने के बाद गोलियां भी चलाई और इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। ”
इस बीच जम्मू में बुधवार रात वायु सेना के अड्डे के समीप ड्रोन को देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया कि वायु सेना स्टेशन के नजदीक सतवारी और मीरान साहिब क्षेत्र के बीच एक ड्रोन देखा गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां भी चलाई लेकिन यह बचकर निकलने में कामयाब रहा। इससे पहले मंगलवार रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन देखा और इसे पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया।
बीएसएफ के अनुसार अरनिया सेक्टर में जवानों ने 200 मीटर की ऊंचाई पर एक चमकती हुई लाल रोशनी देखी। इसके बाद जवानों ने इस ड्रोन पर गोलीबारी की और इसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले 27 जून को जम्मू के वायु सेना ठिकाने पर ड्रोन से दो बम गिरा दिये गये थे जिसमें दो जवान घायल हो गये थे।