आज उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान (5th Phase of Voting In UP) हो रहा है, इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, अमेठी और रायबरेली समेत 12 जिलों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो चूका था जो की शाम के 6 बजे तक चलेगा। राज्य में सुबह 11 बजे तक 21 % वोटिंग की खबर है, हालांकि 2017 के मुक़ाबले 2 फीसद कम है ये आंकड़ा।
सपा ने की राजा भैया के क्षेत्र में गड़बड़ी की शिकायत
प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि राजा भैया (Raja Bhaiya) के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा में कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का भी आरोप लग रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है।
कुंडा विधानसभा 246 में जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को धमका रहे हैं, राकेश पासी नाम के मतदाता पर जानलेवा हमला हुआ है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त चुनाव कराएं@ECISVEEP @ceoup @pratapgarhpol @dmpratapgarh @bstvlive @ABPNews @ndtvindia @aajtak pic.twitter.com/VEzhe99G2y
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
सपा का आरोप है कि 246-कुंडा सीट के बूथ नंबर 156, 157, 158 में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।
अयोध्या, अमेठी और प्रयागराज पर टिकी हैं नज़रें
इस चरण के चुनाव में अयोध्या, प्रयागराज और अमेठी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। इन ज़िलों में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। आज के चरण में करीब 2.24 करोड़ मतदाता, 692 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
भाजपा-सपा में सीधा मुक़ाबला देखा जा रहा
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मुख्य तौर पर चुनावी मुकाबला है। जबकि सीधा मुक़ाबला बीजेपी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सपा से ही माना जा रहा है। इन दोनों दलों के साथ इनके घटग दल भी चुनावी समर में हैं। जिनमे सपा के साथ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry ) की आरएलडी (RLD ) की विशेष भूमिका देखी जा रही है।
आज के मतदान में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाला क्षेत्र राम की नगरी अयोध्या है। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में यह पहला बड़ा चुनाव है। SC के फैसले के बाद अब यहाँ राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चूका है। आज अयोध्या को भाजपा का गढ़ माना जाता है।
इस चरण की एक और सबसे चर्चित प्रतिष्ठित सीट अमेठी (Amethi) को माना जा रहा है जो कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा ने जीती थी, पार्टी की गरिमा सिंह ने पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रसाद को 5,000 से ज़्यादा वोटों से हराया था। हालांकि बड़ा उलट फेर करते हुए बीजेपी ने इस बार गरिमा को टिकट नहीं दिया और उनके पति संजय सिंह पर भरोसा जताया है।