कोलकाता: आज पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के नए मंत्रियों ने शपथ ली, इसमें पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा भी शामिल हैं। कोविड दिशानिर्देशों के अंतर्गत, सादे समारोह में सोमवार को 42 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथें दिलाई। तीन कैबिनेट मंत्रियों अमित मित्रा मित्रा, ब्रात्या बसु और रतिन घोष ने वर्चुअल तरीके से शपथ ली।
रतिन घोष और ब्रात्या बसु कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, बीमारी के कारण चुनाव नहीं लड़ने वाले अमित मित्रा ने भी वर्चुअल तरीके से शपथ ली। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी नीत सरकार के पहले दो कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा को फिर से वित्त मंत्री बनाये जाने के संकेत हैं। बता दें कि बीते पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली ममता बनर्जी की ओर से नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा जल्द ही किए जाने की संभावना है।
नये मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय की सात मंत्रियों समेत कुल नौ महिलायएं शामिल हैं। इसके अलावा पूरे राज्य के 20 जिलों के विधायकों, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।