मुंबई: मुंबई स्थित मलाड वेस्ट में भारी बारिश की वजह से कल देर रात एक इमारत गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल है। घटना के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद उन्होंने 18 लोगों की जान बचा ली। इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर पास की दो अन्य जर्जर इमारतों को भी गिरा दिया गया। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।
यह घटना मलाड वेस्ट के न्यू कलेक्टर कंपाउंड की है जहां कल रात करीब 11 बजे एक 4 मंज़िला इमारत गिर गई। घटना के बाद राहत बचाव टीम वहां पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को निकाला। आम लोगों ने भी इसमें काफी सहायता की और इस तरह ऐसे 18 लोगों को मलबे से निकाला गया जो घायल थे। इन्हें सुबर्बन कांदीवली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस घटना के बाद सियासत में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। भाजपा नेता रामकदम का कहना है कि मलाड में झोपड़पट्टी में इमारत के गिरने से 11 लोगों की जान चली गई। यह घटना शिवसेना बीएमसी की लापरवाही की वजह से घटी है और इसलिए ये हादसा नहीं हत्या है।
बता दें कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है और ऐसे में बुधवार को बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। जिसके कारण आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। सड़कों के साथ लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।