मुंबई से सटे भिवंडी (Bhiwandi) में एक कार से जिलेटिन की 1000 छड़ें बरामद की गई है। साथ ही कार से विस्पोटक भी बरामद किया गया है। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गाड़ी में सवार 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि तीनों आरोपी पालघर के रहने वाले है। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक मिलने के बाद अब पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू हो गई है।वहीँ महाराष्ट्र ATS की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों से हो रही पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, एक कार को पुलिस ने भिवंडी (Bhiwandi) के निजामपुर के नाड़ी नाका पर रोका जिसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को जिलेटिन की 1000 छड़ें और विस्फोटक कार से बरामद हुआ। पुलिस ने अल्पेश पाटिल, पंकज चाह्वाण, समीर वेडगा को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी मात्रा में जिलेटिन और विस्पोटक उनके पास कहां से आया और वो ये किसे सप्लाई करने वाले थे। वहीं बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रक्शन स्क्वाड ठाणे की टीम बरमाद विस्फोटक को जल्द इसे नष्ट करने का काम करेगी। इस मामले में निजामपुरा थाने में भारतीय विस्फोटक अधिनियम, 1908 की धारा 286 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कैसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
गौरतलब हैं कि भिवंडी (Bhiwandi) क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को गुप्त सुचना के आधार पर जानकारी मिली कि प्रतिबंधित जिलेटिन और डेटोनेटर मारुति इको कार से बिक्री के लिए आएंगे। जिसके बाद मंगलवार को भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने दोपहर तीन बजे नादिनाका पुलिस चौकी के सामने जाल बिछाकर मारुति ईको गाड़ी को रोका। इसके बाद कार में सवार संदिग्ध अल्पेश उर्फ बाल्या हीराजी पाटिल, पंकज अच्छेलाल चौहान और समीर उर्फ साम्य रामचंद्र वेदगा को हिरासत में लिया। इसके बाद ट्रिब्यूनल के सामने कार की जांच की गई और 5 पेटियों में कुल 1000 जिलेटिन स्टिक और 1000 डेटोनेटर जब्त किए गए हैं।