‘बुल्ली बाई’ (Bulli Bai Arrest) ऐप आजकल काफी विवादों में चल रहा है। गिटहब पर बने इस ऐप में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को नीलामी की जाती थी। अभी तक 100 से ज़्यादा नामचीन मुस्लिम महिलाएं इस ऐप की शिकार बन चुकी हैं। फिलहाल इस ऐप को हटा दिया गया है।
‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में 2 लोग हुए गिरफ्तार
वहीं ‘बुल्ली बाई’ (Bulli Bai Arrest) ऐप मामले में मुंबई की साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल ने बेंगलुरु के एक 21 साल के इंजिनियर विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बेंगलुरु (Bengaluru) में सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र है। साथ ही साइबर सेल ने ऐप की मास्टर मांइड महिला को उत्तराखंड़ (Uttrakhand) से गिरफ्तार किया है. वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 354डी, 509, 500, 153ए, 295ए, 153बी और आईटी की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। मुंबई की साइबर सेल अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन
इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि फिलहाल बहुत अधिक विवरण नहीं दिए जा सकते क्योंकि इससे चल रही जांच में बाधा आ सकती है। उन्होंने कहा, “मैं सभी पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपराधियों का सक्रिय रूप से पीछा कर रहे हैं और वे बहुत जल्द कानून का सामना करेंगे।”
दिल्ली पुलिस को महिला आयोग ने दिया था पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर ऐप से संबंधित मामले में कार्रवाई तेज करने को कहा था, ताकि इस तरह के अपराध फिर नहीं हों। इसी के साथ दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, “मामले में जारी जांच के तहत हमने ट्विटर को पत्र लिखकर उस अकाउंट हैंडल के बारे में जानकारी मांगी है जिसने सबसे पहले ‘बुल्ली बाई’ ऐप के बारे में ट्विट किया था.
प्राइस टैग लगाकर होती है नीलामी
आपको बता दें कि बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai Arrest) पर आपत्तिजनक तरीके से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पर प्राइस टैग लगाकर ‘डिल ऑफ द डे’ या ‘बुल्ली बाई ऑफ द डे’ के कैप्शन के साथ पोस्ट की जाती हैं। साथ ही एक ट्विटर हैंडल पर भी इस ऐप को प्रोमोट भी किया जाता है, जिसपर डिल्स भी की जाती हैं और महिलाओं की बोली लगाई जाती है।
यह भी पढ़ें: कौन है बुल्ली बाई, कैसे बनाती है मुस्लिम महिलाओं को शिकार!