रूस (Russia) के द्वारा लगातार हमले झेल रहे यूक्रेन (Ukreane) में फंसे भारतीय 240 छात्र छात्राओं को लेकर छठी फ्लाइट बुडापेस्ट, हंगरी से आज दिल्ली पहुंची है। आज तक कुल 1396 भारतीय स्टूडेंट्स को यूक्रेन से सकुशल भारत लाया जा चुका है।
इसके पहले 249 स्टूडेंट्स और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट आज सुबह दिल्ली पहुंची थी। रोमानिया के बुखारेस्ट से आई Air India की फ्लाइट AI 1942 आज सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport, Delhi) पहुंची है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल घर वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चला रही है।
4 केंद्रीय मंत्री विदेश जाएंगे, करेंगे ऑपरेशन गंगा की देख रेख
युद्ध की धरती यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापसी में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 4 वरिष्ठ मंत्रियों को यूक्रेन के आसपास के देशों में भेजने का एलान किया है। इन मंरत्रियों में हरदीप पुरी, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह शामिल होंगे। ये सभी मंत्री भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा की देख रेख करेंगे और भारतियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करेंगे।
भारत की सरकार (Indian Government) ने ऑपररेशन गंगा के तहत भारतीय लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक खास ट्विटर हैंडल भी बनाया है। इस ट्विटर अकाउंट पर यूक्रेन के बॉर्डर वाले देशों हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवैक रिपब्लिक के helpline नंबर भी जारी किए गए हैं।
यूक्रेन से हटा वीकेंड कर्फ्यू
इस बीच यूक्रेन के युद्ध राजधानी कीव में सप्ताहंत का कर्फ्यू हटा लिया गया है। भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को घर वापस आने के लिए रेलवे स्टेशन जाने को कहा है। यूक्रेन में भारत के करीब 15 हजार नागरिक अभी भी फंसे हुए बताये गए हैं जिनमे ज़्यादातर स्टूडेंट्स हैं।
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy In Ukreane) ने एक ट्वीट में बताया है कि भारतीय छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया गया है, ये ट्रेन यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों तक जाएगी। दूतावास के ट्वीट में कहा गया है, कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटाया दिया गया है। सभी स्टूडेंट्स से अपील है कि पश्चिमी हिस्सों के लिए अपनी यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचें। यूक्रेन सरकार रेलवे बचाव कार्य के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है।
Weekend curfew lifted in Kyiv. All students are advised to make their way to the railway station for onward journey to the western parts.
Ukraine Railways is putting special trains for evacuations.— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 28, 2022
रूस ने कई महीनों के तनाव के बाद 5 दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ घातक सैन्य ऑपरेशन शुरू किए था। रूस को यूक्रेन का नाटो में शामिल होने पर आपत्ति थी, जिसका विरोध रूस पहले से करता रहा है।