मुंबई: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पिछले 21 सालों से लोगों को उनके ज्ञान की वजह से लखपति और करोड़पति बना रहा है। इस शो से कई लोगों के सपने सकार हुए हैं। शो के एक हजार एपिसोड पूरे (1000th episode of KBC) हो गए है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 1000 एपिसोड पूरे होने पर भावुक हो गये।
कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के पसंदीदा शो में से एक है जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। अब इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा केबीसी के सेट पर पहुंचीं। दोनों ने हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ के सवालों का जवाब भी दिया।
21 साल का लंबा सफर और केबीसी के 1000 एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गये। सोनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्वेता, अमिताभ से पूछती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।’