सैयद असदर अली/ ख़ालिद वसीम
जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान दिल्ली के एक पांच सितारा होटल ओबेरॉय (Hotel Oberoi, Delhi) में सऊदी अरब के मीडिया मंत्रालय (Saudi Media Ministry) के द्वारा तीन दिवसीय मीडिया ओएसिस (Media Oasis) कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ। मीडिया ओएसिस नाम से आयोजित ये प्रोग्राम 9 से 11 सितंबर तक चला, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमे में हिन्दुस्तानी मीडिया और विदेशी मीडिया के प्रतिनिधि भी नज़र आये।
इस कार्यक्रम का मक़सद सऊदी अरब में पर्यटन(Tourism), मनोरंजन, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और ख़ास कर कई तरह के खेल के क्षेत्रों में सऊदी अरब सरकार के फ्यूचर प्लान को लोगों के सामने रखना था। ये प्रोग्राम बड़े पैमाने पर व्यापक और इंटरैक्टिव सेशन की तरह आयोजित किया गया, जिसमे सऊदी अरब से आये हुए मीडिया मंत्रालय और खेल मंत्रालय के मुख्य लोगों के साथ साथ उनके दर्जनों वालंटियर्स ने प्रोग्राम में आये लोगों को विस्तार से सऊदी सरकार के फ्यूचर प्लान और स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराई।
मीडिया ओएसिस प्रोग्राम का मुख्य मुद्दा विज़न 2030 (Mission 2030) था, जो सऊदी अरब सरकार (Saudi Arab Government) की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यटन के साथ साथ खेल की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाना है। मीडिया ओएसिस में जो ख़ास बात देखने को मिली वो ये थी की सऊदी अरब की तरफ से जो वालंटियर्स इस प्रोग्राम में थे उसमे बड़ी संख्या महिलाओं की थी। ये महिलायें सभी मेहमानो के स्वागत के साथ साथ उनको सभी तरह की जानकारियों से भी दे रही थी।

सऊदी मीडिया मंत्रालय द्वारा आयोजित, इस प्रोग्राम के जरिया सऊदी कल्चर मिनिस्ट्री, इन्वेस्ट सऊदी, सऊदी खेल वज़ारत, सऊदी ऊर्जा मंत्रालय, रेड सी ग्लोबल, एसडीएआईए, एफआईआई इंस्टीट्यूट, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल आर्ट्स कोनोज़ द्वारा की जा रही पहल को प्रदर्शित करना था।
मीडिया ओएसिस में सऊदी अरब सरकार के इंटरनेशनल मीडिया रिलेशन्स मामलों के डिप्टी मिनिस्टर खालिद अल घामदी ने खबर मंत्रा से बात करते हुए बताया की मिशन 2030 के तहत सऊदी अरब सरकार कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिसके ज़रिये आने वाले समय में दुनिया के सामने सऊदी अरब न सिर्फ पर्यटन बल्कि, साइंस एंड टेक्नोलोजी, एजुकेशन और खेल के क्षेत्रों में भी एक नई मिसाल पेश करेगा।
सऊदी खेल मंत्रालय की तरफ से तफ्सीलात देते हुए अब्दुल्लाह मरग़म ने खबर मंत्रा को बताया की सऊदी अरब में खेल को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक वर्ल्ड स्टैण्डर्ड का स्पोर्ट्स स्टेडियम और कई और विभिन्न तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी की भी सुविधा मुहैया कराने की तैयारी हो रही है।
सऊदी अरब के विज़न 2030 के तहत देश में ‘नेओम’ (NEOM) नाम से एक नया और बड़ा शहर भी डेवेलप करने का प्लान है, जिसमे कई ऐसी फैसिलिटी भी शामिल करने की बात है, जो अभी तक सऊदी अरब में नहीं थी। जॉर्डन बॉर्डर से सटे आइलैंड के पास इस शानदार और हाईटेक शहर की तैयारी भी ज़ोरशोर से चल रही है। ये शहर अपने आप में एक अजूबा शहर बनेगा, जिससे सऊदी अरब में पर्यटन के साथ साथ दूसरे क्षेत्रों में भी फायदा होने की उम्मीद है।

मीडिया ओएसिस का पहला एडिशन जून 2023 में सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah) शहर में 32वें अरब शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित किया गया था।
यह कार्यक्रम जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Crown Prince Mohammad Bin Salman) की भारत यात्रा और प्रवास के समानांतर आयोजित किया गया था। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत के राजकीय मेहमान के तौर पर दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने G20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के साथ-साथ, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई मोहायदों पर दस्तखत भी किया। सऊदी क्राउन प्रिंस की इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब सरकार के बीच रिश्ते (Indo-Saudi Relations) और भी अधिक मज़बूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।