जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर अचानक हुई भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत की खबर है जबकि 14 लोग गंभीर हालत में बताये गए हैं।
तीर्थयात्रियों की मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से अचानक भगदड़ मच गई, अफरा तफरी की हालत में लोग इधर उधर भागने लगे, जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया। त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के बाहर हुई ये घटना आज सुबह सवेरे करीब 3 बजे हुई।
प्रशासन के आला अफसरों ने अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है तथा 14 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। गंभीर हालत में ज़ख़्मी सभी लोगों
को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिमे से कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भगदड़ के इस हादसे पर दुख जताया है और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से फ़ोन कर हालात का जायजा लिया। साथ ही प्रधान मंत्री ने एलान किया है की इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिजनों को पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।