राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) से जुड़े कई स्थानों पर आज सुबह से ईडी (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। ED कांग्रेस (Congress) के विधायक ओम प्रकाश हुडला के भी कई परिसरों पर भी छापेमारी कर रही है। ईडी की ये रेड जयपुर, दौसा और सीकर में चल रही है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री भी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ ED की ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच से सम्बंधित बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के तथाकथित लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ED को मिली थी, जिसके आधार पर आज जांच एजेंसी ने इन नेताओं के ठिकानो पर रेड डाली है।
हालांकि ED की इस छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में अगले माह 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी है। इस बीच अचानक ईडी की छापेमारी से राजस्थान की राजनीती का पारा अचानक से बढ़ गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gahlot) ने कहा कि ED ने देशभर में आतंक मचा रखा है, विशेषकर सिर्फ भाजपा विरोधी दलों के नेताओं को टारगेट करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां भी ईडी ने इसलिए छापेमारी की है क्योंकि वह बीजेपी के खिलाफ जनता के लिए लड़ाई प्रदेश भर में लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस बीच सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gahlot) को भी ईडी ने समन भेजकर ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा है, जबकि सीएम अशोक गहलोत ने साफ़ तौर पर कहा है कि न तो डोटासरा और न ही वैभव गहलोत पर कोई केस है। गहलोत ने कहा कि अगर वैभव गहलोत के होटल हैं, तो मुझे भी तो पता चले कि कहाँ पर है उसका होटल।
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी की कड़ी निंदा की है, साथ ही पायलट ने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी के समन भेजने पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की।
पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में कहा, ” राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के बेटे वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है।

https://x.com/SachinPilot/status/1717435452221988878?s=20
सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। राजस्थान कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ पार्टी के साथ खड़े हैं.”पायलट ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही से बीजेपी की घबराहट साफ़ दिखाई दे रही है, जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है।