दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के द्वारा आज सुबह से देश के कई प्रतिष्ठित और नामचीन पत्रकारों के घरों पर छापेमारी चल रही है, कुछ पत्रकारों को तो दिल्ली पुलिस अपने साथ ले भी गई है है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि सिर्फ पूछताछ के लिए साथ ले जाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने आज कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी शुरू की है, ये छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के द्वारा लोकप्रिय न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक (News Click) और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेलछापेमारी के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने इन पत्रकारों के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करके साथ ले गई है। दिल्ली पुलिस ने इन पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले ईडी (ED) भी न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर छापेमारी कर चुकी है, जिसके बाद ईडी ने मणि लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था। ईडी के द्वारा न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की गई थीं। जिसके बाद आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर सुबह से छापेमारी कर रही है।
जिन पत्रकारों के घरों पर आज रेड डाली जा रही है उनमे अभिसार शर्मा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, न्यूज़ क्लिक के सम्पादक प्रबीर पुरकायस्थ, लेखिका गीता हरीहरन, आनिंदो चक्रवर्ती, सामाजिक कार्यकर्त्ता और इतिहासकार सोहैल हाश्मी, स्टैंड अप कॉमेडियन संजय राजौरा शामिल हैं।
ज्ञात हो की अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और न्यूज़ क्लिक से जुड़े कई अन्य पत्रकार केंद्र सरकार के मुखर विरोधी सुर वाले पत्रकार माने जाते हैं।