काफी उहापोह की स्थिति के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जिला से ही विधान सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था। पहले चर्चा थी की योगी, मथुरा या अयोध्या से अपनी क़िस्मत आज़मा सकते हैं। लेकिन अब गोरखपुर से भी जीत हासिल करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।
सूत्र बताते हैं की सिटींग MLA सपा के संपर्क में
एक तरफ जहाँ अपना टिकट कटने से क्षुब्ध 5 बार से लगातार चुने जा रहे स्थानीय विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़, गोरखपुर शहर सीट पर वर्ष 2002 से लगातार चुनाव जीत रहे डॉ अग्रवाल समाजवादी पार्टी के संपर्क में बताये जा रहे हैं और संभवतः वो CM योगी के खिलाफ सपा से उमीदवार बन सकते हैं।
भीम आर्मी के मुखिया देंगे योगी को टक्कर
दूसरी तरफ अब भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने भी मन बना लिया है की वो गोरखपुर शहर से आज़ाद समाज पार्टी के उमीदवार होंगे। बताया जाता है की चंद्रशेखर आज़ाद रावण (Chandrashekhar Azad Rawan) ने CM योगी की हार सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर से उन्हें टक्कर देने का फैसला किया है। पहले भीम आर्मी की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की चर्चा चल रही थी, लेकिन अंतिम समय में उन दोनों के बीच होने वाला गठबंधन टूट गया और भीम आर्मी ने अकेले ही उत्तर परदेश विधान सभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया।
आज़ाद समाज पार्टी ने घोषणा करते हुए कहा की “डॉ भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय- बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाते हुए, चंद्रशेखर आज़ाद को गोरखपुर शहर से उम्मीदवार घोषित किया जाता है।”
बहुत – बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूँ। अब भी लड़ूंगा। जय भीम,जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय। https://t.co/FROhXhttiv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 20, 2022
संत युवराज ने भी दिया योगी को जीतने की चुनौती
गोरखपुर से योगी के लिए एक और मुसीबत खड़ी होती दिख रही है। गोरखपुर निवासी और हिन्दू समाज के बड़े धर्मगुरु संत युवराज ने भी योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए कहा की वो गोरखपुर शहर से विधान सभा चुनाव जीत कर दिखाएँ।