उमा भारती (Uma Bharti) किसी समय भाजपा की तेज़ तर्रार नेत्री मानी जाती थी और उनकी बातों को पार्टी में काफी महत्त्व भी मिलता था। लेकिन आज के समय में उमा भारती पार्टी में कहीं गम सी लगती हैं या ये कहना गलत नहीं होगा की पार्टी में अब वो महत्वहीन सी हो गई हैं।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, पीएम के भोपाल आगमन से पहले उमा भारती ने आज कहा कि उन्हें आशा है कि हाल में संसद में पारित महिला आरक्षण बिल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कोटा तय करने के बारे में प्रधानमंत्री सकारात्मक संकेत देंगे।
उमा भारती OBC समाज का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं और उनकी तरफ से इस समाज की बात रखना न सिर्फ उनके हिट में है, बल्कि पूरा समाज उनकी बात को तवज्जो देता है। पिछले हफ्ते की उमा भारती ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले संवैधानिक संशोधन विधेयक में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) कोटा शामिल नहीं करने पर अपनी चिंता और निराशा प्रकट की थी।
उमा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे से कुछ घंटे पहले आज सुबह सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भोपाल की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है. वह गरीबों और पिछड़ों के मसीहा हैं, मुझे यकीन है कि वह महिलाओं के लिए OBC आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देंगे।”

https://x.com/umasribharti/status/1706146026049122685?s=20
उमा भारती पार्टी में एक तरह से किनारे पर खड़ी हैं, लेकिन वो अब भी इस बात से इंकार करती हैं कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है। वो बीच बीच में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के अंदर और खुले मंच पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करती रहीं।
इस महीने मध्य प्रदेश उमा भारती ने पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी, बावजूद इसके पार्टी ने इस और ध्यान नहीं दिया और न ही उन्हें मनाने की कोई कोशिश की। उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और आज भी राज्य में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है।